जेल में पहली रात अनंत सिंह ने खाया रोटी-सब्ज़ी, नहीं मिली कोई खास सुविधा!

पटना : बिहार चुनाव के बीच मोकामा की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद रविवार को उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। करीब 77 दिन की रिहाई के बाद वे फिर से पटना की बेऊर जेल की उसी कोठरी में लौट आए हैं, जहां पहले भी कई महीने तक बंद रह चुके हैं।

रविवार शाम करीब 4 बजे अनंत सिंह को बेऊर जेल लाया गया। जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और उन्हें विशेष सुरक्षा वार्ड में दो अन्य कैदियों के साथ रखा गया है। जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सोमवार को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

पहली रात जेल के रूटीन मेन्यू के अनुसार उन्हें रोटी-सब्ज़ी दी गई, जिसे उन्होंने बिना किसी आपत्ति के खाया। जेल मैनुअल के मुताबिक, नाश्ते में रोटी, दाल, मौसमी सब्ज़ी, कभी-कभी पोहा या दलिया दिया जाता है, जबकि दोपहर और रात के खाने में चावल, दाल, रोटी, सब्ज़ी और कभी-कभी अचार शामिल होता है।

फिलहाल किसी को भी मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई है। उनके वार्ड के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें