गुजरात के वेरावल में पुरानी इमारत ढही, तीन की मौत; महिला-बेटी और रास्ते से गुजर रहे बाइकसवार की मौत

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में रविवार-शनिवार की रात एक पुरानी तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसा खारवावाड़ इलाके में करीब रात 1:30 बजे हुआ, जब अधिकांश लोग सो रहे थे। मरने वालों में एक महिला, उसकी बेटी और एक बाइक सवार राहगीर शामिल हैं।

इमारत और हादसे का कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत करीब 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। बारिश और समय के असर से इसकी दीवारें कमजोर हो चुकी थीं। पुलिस इंस्पेक्टर एचआर गोस्वामी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दिनेश जंगी (34) वहां से गुजर रहे थे। गिरते मलबे की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मां-बेटी मलबे में दब गईं

मलबे के नीचे दबने वाली महिला देवकीबेन सुइयानी (65) और उनकी बेटी जशोदा (35) थीं, जो इमारत में रहती थीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति और एक अन्य महिला को दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बचाव अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान सुबह 5 बजे तक चला। इस दौरान तीन शव निकाले गए और दो लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए।

पुलिस ने कहा कि इमारत पहले से ही काफी जर्जर थी और कई बार मरम्मत की आवश्यकता जताई गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें : Shimla : अक्तूबर में बर्फबारी से कांपा हिमाचल, लाहौल-स्पीति में शून्य डिग्री पहुंचा पारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें