लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं लखीमपुर प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला अध्यक्ष कुलदीप पाहवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में बताया गया।
कि गोदावरी, धनगढ़ी में 28 जनवरी को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे जिन सदस्यों को भ्रमण में जाना है, वह सभी निर्धारित शुल्क 20 जनवरी तक जमा कर दे साथ ही पत्रकारों की स्थायी समिति बनाने, लखीमपुर में प्रेस क्लब भवन का निर्माण , शासन द्वारा प्रस्तावित आवास विकास में जनपद के पत्रकारों के लिए आवास व भू खण्ड उपलब्ध कराने, पूर्व की भांति साप्ताहिक समाचार पत्रों के सम्पादकों के सम्पादक कार्ड बनाये जाने व मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के भी निःशुल्क चिकित्सा कार्ड बनाए जाने आदि से सम्बंधित प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुबोध शुक्ल ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष कुलदीप पाहवा, प्रेस क्लब महामंत्री शारिक खान, कार्यालय महामंत्री रितेश भसीन, साजिद खान, शवाब खान ,शकील अयूबी,उस्मान खान,आनंद शुक्ल, वीके सिंह,ऋषी नागर,सक्तिधर त्रिपाठी,रमेश शुक्ल, एस पी सिंह, रमेश चन्द्र मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, शौर्य रस्तोगी, शंकरलाल अग्रवाल समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।