
तम्बौर-सीतापुर। बीती सोमवार रात 11 बजे क्षेत्र के रमुआपुर ग्राम पंचायत के मजरा बोधवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक वृद्ध महिला की जलकर मौत के साथ बाइक व अन्य सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बोधवा गांव निवासी बेचेलाल पुत्र रामेश्वर के घर के बाहर पड़े छप्पर में सोमवार की रात 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें छप्पर के नीचे सो रही बेचेलाल की माँ कौशल्या देवी 80 वर्ष की जलकर मौत हो गई तथा उसमें खड़ी बाईक व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय घर के सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक आग की लपटे उठने लगी। इस दौरान जब तक शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर वाले जल्दबाजी में पूरा सामान भी नही निकाल पाए तभी देखा कि बेचेलाल की माता कौशल्या देवी (80) की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पीड़ित की तहरीर पर वृद्ध महिला का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है। सूचना मिलने पर कानूनगो अमर सिंह वर्मा व लेखपाल मुकेश कुमार कनौजिया ने पहुंचकर निरीक्षण करने के दौरान बताया मेरे द्वारा रिपोर्ट भेजी गई है। दैवीय आपदा के अंतर्गत जो मदद देने वाली होगी वह मदद की जाएगी। इस सम्बन्ध मे इंस्पेक्टर तम्बौर राकेश सिंह ने बताया कि बोधवा गांव मे आग लगने की घटना मे वृद्ध महिला की मौत हो गई जिसमें शव को पीएम के लिए भेजा गया है।