
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार सुबह बोधि इंटरनेशनल स्कूल की तीसरी मंजिल से आठवीं के एक छात्र ने छलांग लगा दी। छात्र के दोनों पैर में फ्रैक्चर हाे गए है। उसे सिर और चेहरे पर चोट आई है। छात्र काे निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र को स्कूल में मोबाइल फोन ले जाने के कारण स्कूल मैनेजमेंट ने छात्र के पेरेंट्स को बुलाया था। बच्चे की मां पटवारी और पिता डॉक्टर हैं। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और छात्र के पिता के परिचित डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। आसाराम बापू नगर निवासी आठवीं कक्षा का छात्र रिशान कटारा (14 वर्ष) गुरुवार काे माेबाइल फाेन लेकर स्कूल पहुंचा था। स्कूल स्टाफ ने उसके पास फाेन देख लिया था। समझाइश देने के लिए शुक्रवार सुबह उसे प्रिंसिपल के पास भेजा गया था। प्रिंसिपल के कमरे में जब छात्र को इस बात पर समझाया जा रहा था, तभी वह भागकर तीसरी मंजिल पर चला गया और वहां से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल और पुलिस प्रशासन इस मामले की आगे जांच कर रहा है। बच्चे के पिता प्रितम कटारा पिपलौदा स्वाास्थ्य केन्द्र में पदस्थ है। छात्र के मामा ने बताया कि हादसे में बच्चे के दोनों पैर, रीढ की हड्डी, हाथ और चेहरे पर फ्रैक्चर है। शहर के जीडी अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। यहां उसकी एमआरआई सहित अन्य मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं।
छात्र की मां ने बताया कि सुबह स्कूल से फोन आया था। इसके बाद उनके पति स्कूल गए। वह खुद ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी पति का फोन आया कि तुरंत अस्पताल आ जाओ। उन्होंने बताया कि स्कूल से पहली बार फोन आया था और उन्हें यह जानकारी नहीं मिली कि घटना कैसे हुई। घटना के समय उनके पति स्कूल में ही मौजूद थे। छात्र के पिता ने बताया कि बेटा लगातार स्कूल जा रहा था। जब वे स्कूल पहुंचे, तभी पता चला कि बच्चा बिल्डिंग से कूद गया है। इसके बाद स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और उनकी ही कार से छात्र को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, पिता अभी साफ नहीं बता पाए कि उन्हें किस कारण स्कूल बुलाया गया था। उनका कहना है कि अब वह स्कूल प्रबंधन से विस्तार से बात करेंगे।
रिशान राष्ट्रीय स्तर का स्केटिंग खिलाड़ी है। 6 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है। उसे आगामी 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर विशाखापटनम जाना था। स्कूल संचालक राजेन्द्र पिपलिया ने बताया कि बच्चा एक दिन पहले स्कूल में मोबाइल लेकर आया था। उसने सोशल मीडिया पर रील बनाकर डाली थी। समझाइश के लिए शुक्रवार को बच्चे के माता- पिता को स्कूल बुलवाया गया था। इसी दौरान बच्चा भाग कर ऊपर गया और वहीं से कूद गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया। राजेन्द्र पिपलिया के अनुसार फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और बातचीत कर रहा है। परिजनों से कहा गया है, अगर दूसरे अस्पताल लेकर जाना हो तो स्कूल पूरी सहायता करेगा।















