
- पूर्वोत्तर रेलवे को मिली अमृत भारत ट्रेन
Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गयी है। रेलमंत्रालय 29 सितम्बर ट्रेन संख्या 05133 छपरा-दिल्ली-आनन्द विहार टर्मिनल,ट्रेन संख्या 05587 दरभंगा-मदार-अजमेर अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह अमृत भारत गैर वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 29 सितम्बर सोमवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल गाड़ी छपरा से 11 बजे प्रस्थान कर सीवान से थावे, तमकुही, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद,बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर,ऐशबाग,कानपुर सेंट्रल,इटावा से होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी। ट्रेन संख्या 05587 दरभंगा-मदार उद्घाटन विशेष गाड़ी 29 सितम्बर सोमवार को दरभंगा से 11 बजे प्रस्थान कर कमतौल, जनकपुर रोड,सीतामढ़ी,बैरगनिया,रक्सौल,सिकटा,नरकटियागंज, बगहा,सिसवा बाजार,कप्तानगंज,गोरखपुर,बस्ती,मनकापुर,गोंडा,बाराबंकी, गोमतीनगर,बादशाहनगर,ऐशबाग,उन्नाव,कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूण्डला, ईदगाह आगरा जं.,भरतपुर,मण्डावर महुवा रोड, बांदीकुई, गांधीनगर, जयपुर,जयपुर,किशनगढ़ से मदार होते हुए अजमेर 18ः30 बजे पहुँचेगी।
इन अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11,पैंट्रीकार के 1 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्षित है। कवच सिस्टम से युक्त इस ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर,क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके।
सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से युक्त हैं। नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र