अमरोहा: सड़क दुघर्टना में युवक की दर्दनाक मौत

हसनपुर, अमरोहा। गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के रझोहा-पतेई लिंक मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक नरेंद्र उर्फ भोलू की मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। अमरोहा के तसिया की मढ़ैया निवासी युवक नरेंद्र अपनी भाभी ममता, पत्नी आदेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाई लेने के लिए रझोहा जा रहा था। तभी पतेई भूड़ गांव के निकट सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे लोहे के गेट से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। लोहे का गेट नरेंद्र के सीने को चीरता हुआ आर-पार हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे में नरेंद्र की भाभी ममता भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

मृतक नरेंद्र का विवाह आठ माह पूर्व अहरोला अहमदयार खां निवासी मिथिलेश के साथ हुआ था। नवविवाहित जोड़े के सपनों को अभी पंख भी नहीं लग पाए थे कि काल ने सब कुछ छीन लिया। इस दुखद घटना से नरेंद्र की पत्नी मिथिलेश पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। और मिथिलेश 6 माह की गर्भवती बताई जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर व रजबपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

गांव में पसरा मातम:
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। नरेंद्र एक हंसमुख और मिलनसार युवक था, जिसकी असमय मृत्यु से हर कोई स्तब्ध और दुखी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई