
अमरोहा। हसनपुर क्षेत्र में शनिवार को गंगा नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाई नदी की लहरों में समा गए। इनमें से एक युवक का शव देर शाम बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश रविवार को भी जारी रही। यह घटना दोस्तों के एक समूह की यात्रा को मातम में बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हसनपुर निवासी रोहित गुप्ता (26) अपने फुफेरे भाई गौरांक (22), दोस्त राहुल कुमार कन्हैया और एक अन्य मित्र के साथ पूठ धाम पर धार्मिक सामग्री विसर्जित करने गए थे। दोपहर में रोहित, गौरांक और राहुल गंगा में स्नान कर रहे थे कि तभी रोहित गहरे पानी में फंस गया। उसे डूबता देख गौरांक तुरंत उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही पानी की तेज धार में बह गए। इस दौरान उनका एक साथी किनारे पर ही मौजूद था, जिसने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम न्यायिक भगत सिंह और राजस्व विभाग की टीम के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद गौरांक का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन रोहित का कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम रोहित की तलाश में जुटी रही।
इस हादसे ने गुप्ता परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। रोहित को हाल ही में उनके दिवंगत पिता की जगह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में नौकरी मिली थी। महज दो दिन पहले उन्हें नियुक्ति पत्र मिला था और घर में जश्न का माहौल था। लेकिन नियति ने वह खुशी छीन ली। रोहित के पिता का कुछ समय पहले ही निधन हुआ था, और अब बेटे की इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।
रोहित के साथी राहुल और चौथा मित्र अभी भी सदमे में हैं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
यह भी पढ़ें: युद्ध के भारतीय नायक बोले- ‘हमें PoK वापस चाहिए’, सीजफायर मंजूर नहीं