अमरोहा : दुनिया से रुखसत हुए मुफ्ती शाहिद हुसैन,उमड़ा जनसैलाब

अमरोहा : मशहूर आलीमेदीन मुफ्ती शाहिद हुसैन साहब का हार्टअटैक से गुरुवार रात इंतकाल हो गया। हजारों लोग उनकी आखिरी जियारत के लिए पहुंचे और उनकी हरियाना के मदरसा इस्लामिया तुर्किया में नमाज-ए-जनाजा में शरीक हुए। हर कोई हजरत के जनाजे को कंधा देने के लिए परेशान था।

सदर विधायक महबूब अली समेत कई इस्लामिक, सामाजिक और राजनैतिक हस्तियां शरीक हुईं। जोया विकासखंड क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी मुफ्ती शाहिद हुसैन साहब अमरोहा शहर के मुहल्ला शाही चबूतरा स्थित मदरसा के सदर थे और 25 वर्षों से वहीं पर सेवाएं दे रहे थे। गुरुवार रात गांव हरियाना स्थित आवास पर थे। रात में लगभग 12 बजे उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें उपचार के लिए पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका इंतकाल हो गया। उनके परिवार में पत्नी फातिमा व पांच बेटे हैं। मुफ्ती शाहिद हुसैन की धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में गहरी पकड़ थी।

उनके इंतकाल से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घर पर सुबह से ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। भारी भीड़ को देखते हुए उनके जनाजे को लोगों की जियारत कराने के लिए मदरसा इस्लामिया तुर्किया ले जाया गया। दोपहर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुफ्ती शाहिद हुसैन साहब के जनाजे की नमाज सय्यद शाहिद मिया जनेटा शरीफ ने अदा कराई। जिसके बाद पैतृक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। सदर विधायक महबूब अली , पूर्व एमएलसी परवेज अली, पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान मोहम्मद जीशान, नवेद अय्याज, इमरान एडवोकेट, साजिद अली, मोहसिन अली, मुंशाद अली, खालिद हुसैन समेत हजारों लोग मौजूद रहे।


उधर, अमरोहा शहर में शिया सुन्नी एकता मंच ने भी शोक सभा आयोजित कर मगफिरत की दुआ की। शोक सभा में मंसूर अहमद एडवोकेट, हाजी खुरशीद अनवर, सरताज आलम मंसूरी, सैयद उवैस मुस्तफा रिज़वी, हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, सैयद अली इमाम रिज़वी एडवोकेट, यासिर अंसारी, काजिम अब्बास, सैयद फरजंद अली नक़वी, फरहान ख़ान, क़मर नक़वी, फैज़ आलम राईनी, अदनान मसरूर, शाहरुख ख़ान, फ़हीम शाहनवाज, इकराम हुसैन ज़ैदी, सरकार आलम,आलम ख़ान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/

मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत