
अमरोहा। अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गंगा तटबंध के रास्ते से तुरंत न हटने पर गाजियाबाद और हापुड़ के पांच युवकों ने एक राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र विजयराम जाटव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शीशपाल रविवार रात खाना खाने के बाद गांव के पास गंगा तटबंध के रास्ते पर टहल रहा था। इसी दौरान, दो बाइकों पर सवार पांच युवक, जो हाईवे के जीरो प्वाइंट से रहरा के गांव पथरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे, ने हॉर्न बजाया। शीशपाल के तुरंत रास्ते से न हटने पर युवकों ने बाइक रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
कुछ देर बाद, एक युवक ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी कि गांव के बाहरी छोर पर कुछ लोग शीशपाल को बुरी तरह पीट रहे हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शीशपाल को लहूलुहान हालत में पाया। उसके माथे और पैर पर गंभीर चोटें थीं। आनन-फानन में दो युवक उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद भाग रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि शेष तीन को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता विजयराम की तहरीर पर पांच आरोपियों – विजय, रोहन, अजय व अभिषेक, सभी निवासी भदौली मुरादनगर (गाजियाबाद), और इंद्रजीत निवासी नंदपुर धौलाना (हापुड़) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शीशपाल राजमिस्त्री का काम करता था और अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।










