अमरोहा : गंगा स्नान के दौरान चार युवक डूबे, दो लापता

हसनपुर, अमरोहा। जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पुठ में आज एक दुखद घटना सामने आई, जहां गंगा नदी में स्नान करने गए चार युवक डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, हसनपुर के मोहल्ला होली वाला निवासी 26 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता और संभल जिले के ग्राम गंवा निवासी 22 वर्षीय गौरांक पुत्र महेंद्र गोयल गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद कन्हैया पुत्र महेंद्र गोयल और राहुल पुत्र दलवीर भी डूबने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लापता युवकों, रोहित गुप्ता और गौरांक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका था। इस घटना से मृतकों के परिवारों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: PAK में तबाही : जैसलमेर में स्कूल-एयरपोर्ट बंद,10 पॉइंट्स में पढ़ें फुल रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें