अमरोहा : शराब के नशे में छत से गिरकर किसान की हुई मौत

हसनपुर, अमरोहा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अगापुर उर्फ याकूबपुर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 49 वर्षीय किसान चरन सिंह पुत्र हरज्ञान की छत से गिरने के कारण असामयिक मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई , वहीं मृतक की पत्नी सावित्री देवी का हृदयविदारक क्रंदन सुनकर हर आंख नम है।

अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए चरन सिंह पिछले कुछ दिनों से गहरे तनाव में थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग दस दिन पूर्व उनके घर से 50,000 रुपए की नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गया था, जिसकी वह लगातार तलाश कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, आम के बागों में हो रहे नुकसान ने भी उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया था। इन परेशानियों के चलते उन्होंने शराब का सेवन भी शुरू कर दिया था।

उनके बड़े भाई ओमी सैनी का कहना है कि शनिवार की रात चरन सिंह ने अत्यधिक शराब पी ली थी। नशे की हालत में वह छत पर चले गए और दुर्भाग्यवश वहां से नीचे गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल होने पर, परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। नाजुक हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं।
इस दुखद घटना की खबर से गांव में मातम पसर गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, तीन बेटे और दो बेटियों एक विवाहित को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।

यह भी पढ़ें: युद्ध के भारतीय नायक बोले- ‘हमें PoK वापस चाहिए’, सीजफायर मंजूर नहीं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन