
Amroha : नेशनल हाईवे 9 पर रविवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें हाइवे पर चल रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी है। रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर रविवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
108 पर कॉल कर हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी गई बताया जा रहा है करीब आधा घंटे तक भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। सूचना पाते ही रजबपुर थाना प्रभारी कोमल तोमर मौके पर पहुंची और निजी एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।