
अमृतसर (पंजाब) : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर पर सीमा शुल्क विभाग ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। बैंकॉक से अमृतसर पहुंची थाई लायन एयर की उड़ान संख्या एसएल-214 से आए एक यात्री को राष्ट्रीय पक्षी मोर की असली टैक्सीडर्मी ट्रॉफी के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय वन्यजीव तस्करी गिरोह की ओर इशारा करता है।
सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2:45 बजे उड़ान के अमृतसर पहुंचने के बाद संदिग्ध यात्री जब ग्रीन चैनल से बाहर निकलने लगा, तभी उसके सामान को लेकर शक हुआ। एक्स-रे स्कैनिंग के बाद बैग की गहन तलाशी ली गई, जिसमें मोर की टैक्सीडर्मी ट्रॉफी, लकड़ी और अन्य संबंधित सामग्री बरामद हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) की टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में टीम ने पुष्टि की कि बरामद मोर की ट्रॉफी असली है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने इसे नकली और कृत्रिम बताने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी उसकी दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए।
कार्रवाई के दौरान आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि मोबाइल से वन्यजीव तस्करी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि मोर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में शामिल है। सीमा शुल्क विभाग ने आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 135 के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।















