
Amritsar : अमृतसर में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच और नेता जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना वेरका बायपास पर स्थित मैरीगोल्ड रिसोर्ट पर हुई, जहां शादी का आयोजन चल रहा था। घटना के दौरान बाहर से आए दो युवकों ने अचानक हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, शादी में शामिल होने आए दो युवकों ने सरपंच जर्मल सिंह को सिर में गोली मारी। जर्मल सिंह वल्टोहा के रहने वाले थे और इसी इलाके के सरपंच थे। इस हत्या में दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
एक चश्मदीद ने बताया कि कार्यक्रम सामान्य तरीके से चल रहा था, तभी बाहर से आए दो नौजवानों ने सरपंच के सिर पर गोली मारी। गोली चलने के तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए और खून बहने लगा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर आते हैं, और सिर पर गोली मारते हैं।
डायरेक्टर ऑफ़ काउंटर-टेररिज़्म और पुलिस उपायुक्त जगजीत वालिया ने कहा कि जर्मल सिंह पर पूर्व में भी तीन बार हमला हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Venezuela Fuel Price : क्या आप जानते हैं कि यहां Parle-G बिस्कुट के दाम के जितना सस्ता है पेट्रोल















