Amritsar: सुखबीर सिंह बादल का आज धार्मिक सजा का आखिरी दिन,श्री अकाल तख्त पर टेका माथा

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को धार्मिक सजा का आज आखिरी दिन है। आज सजा पूरी करने के बाद सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेंगे। बादल अन्य नेताओं के साथ माथा टेककर अपनी सजा पूरी करेंगे। सजा पूरी होने के बाद पंजाब में अकाली दल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें शुरू होंगी। सुखबीर आज अमृतसर पहुंच रहे हैं।

10 दिनों में पूरी की सजा

सुखबीर बादल 10 दिनों में श्री मुक्तसर साहिब, गोल्डन टेंपल, श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी कर चुके हैं। आज पूर्व डिप्टी सीएम अमृतसर पहुंचेंगे। फिर आदेशानुसार श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय को अपनी सजा पूरी होने की जानकारी देंगे। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करेंगे।

श्री अकाल तख्त साहिब ने सजा सुनाते समय कहा था कि अब शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से गठन किया जाना चाहिए। इन आदेशों के अनुसार एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की जिम्मेदारी 6 महीने में नई भर्ती करना और अकाली दल का नया ढांचा तैयार करना है। साथ ही अकाली दल की कोर कमेटी को सुखबीर और अन्य के इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश हैं। अब जब सुखबीर की सजा खत्म हो रही तो उनका इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है। साथ ही अकाली दल का नया ढांचा बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई