Amritsar Crime : अमृतसर में सात साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या

अमृतसर (पंजाब)  : अमृतसर के बटाला रोड स्थित कस्बा जैतीपुर के गांव बाबोवाल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां सात साल के बच्चे ऐकमजोत सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा रविवार देर शाम घर से खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान बच्चे का शव गांव के एक खाली प्लाट में मिला। उसके सिर पर कई वार किए गए थे और शव खून से लथपथ था।

सूचना मिलते ही थाना कत्थूनगल के इंचार्ज शमशेर सिंह और चौकी चाविडा देवी के इंचार्ज अमनजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें