
अमृतसर। बटाला रोड क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ज्वैलरी दुकान पर लूट के इरादे से आए दो युवकों ने फायरिंग कर दी। दुकान मालिक की सूझबूझ और आसपास मौजूद लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, और पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन खरीदने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। जब दुकान मालिक विक्की शर्मा ने सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकान के साइड हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चली, लेकिन विक्की बाल-बाल बच गए।

घटना के समय विक्की शर्मा का नाबालिग भतीजा भी दुकान में मौजूद था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी बीच विक्की शर्मा ने साहस और त्वरित निर्णय के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।















