अमृतपाल गिरफ्तार: अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर, आरोपी ने किया एएसआई पर हमला

अमृतसर (पंजाब) : अमृतसर में 22 दिसंबर को जसपाल नाम के व्यक्ति पर कार सवार द्वारा गोलीबारी का मामला सामने आया था। जसपाल दोनों पैरों में लगी गोलियों से घायल हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए मारहियां रोड स्थित कूड़ा डंप के पास ले जाया। इसी दौरान आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एएसआई तलविंदर सिंह ने सरकारी हथियार से गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे तुरंत काबू में ले लिया गया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, 22 दिसंबर को जसपाल सिंह अपने दोस्त सिमरनजीत की दुकान पर मौजूद था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी नियाणा वहां पहुंचे। हरप्रीत कार चला रहा था, जबकि अमृतपाल पिस्तौल से लैस था। अमृतपाल ने जसपाल पर जानलेवा हमला किया और दो गोलियां दागीं। घायल जसपाल पास के घर में छिपकर बचा।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .30 बोर की पिस्तौल और एक एक्सयूवी-500 कार बरामद की। दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़े – सोनीपत : सलीमपुर ट्राली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा की बेरहमी से हत्या, लूट का शक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें