आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के तहत उप्र सरकार द्वारा 100 दिवस कार्य योजना के अंतर्गत पीएसी बटालियन 41 वीं गाजियाबाद के द्वारा गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन मैन बी ब्लॉक में लाइव बैंड की प्रस्तुति की गई। जिसमें पी ए सी बल के बैंड ने देश भक्ति के गीतों की धुन प्रस्तुत की। इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पूरी कॉलोनी में देश भक्ति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के अंत में आईपीएस ऑफिसर कमांडेंट राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में शामिल लोगों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर एलआईयू एएसपी अल्काधर्मराज मौजूद रही और,स्थानीय पार्षद माननीय सरदार सिंह भाटी ,शालीमार गार्डन सुधार समिति के अध्यक्ष रामचरण प्रधान ,रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,अशोक भाटी,मुरारीलाल, मुकेश खड़ेलवाल,वीरपाल कटारिया,शैलेन्द्र सिंह,गोपाल गुंजन, भगत जी, राहुल शालीमार गार्डन सुधार समिति के अन्य पदाधिकारीगण तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति एवं 41 वी. वाहिनी पी. ए.सी के जवान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें