धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन ने दी दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि

Mumbai : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने की खबर ने पूरे भारतीय फिल्म उद्योग को शोक में डुबो दिया है। सिनेमा जगत के सितारों ने सोशल मीडिया और संदेशों के माध्यम से दिवंगत अभिनेता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इन्हीं में से एक महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं, जो धर्मेंद्र के सबसे करीबियों में गिने जाते थे। बिग बी ने अपने पुराने साथी, सह-कलाकार और मित्र को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अमिताभ बच्चन ने जताया गहरा शोक

अमिताभ बच्चन ने अपने शोक संदेश में लिखा, “एक और वीर महापुरुष हमें छोड़कर चले गए… अपने पीछे एक असहनीय ध्वनि के साथ एक सन्नाटा छोड़ गए…” उन्होंने आगे लिखा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं थे, बल्कि महानता के सच्चे प्रतीक थे, जिन्हें उनकी प्रसिद्धि, उनकी दमदार उपस्थिति और उनकी सादगी ने लोगों के दिलों में अमर कर दिया। बिग बी ने कहा कि धर्मेंद्र अपनी मातृभूमि पंजाब की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लेकर आए थे और जीवनभर उसी सादगी, उसी अपनापन और उसी स्वभाव में रचे-बसे रहे।

अमिताभ की पोस्ट में छलका दर्द

अपने भावुक संदेश को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ ने लिखा, “अपने गौरवशाली करियर के दौरान वह बेदाग रहे… एक ऐसी बिरादरी में, जिसने हर दशक में किसी न किसी बदलाव को देखा। बिरादरी बदलती रही, लेकिन उनमें कभी कोई बदलाव नहीं आया।” उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की हंसी, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी हर व्यक्ति को छू लेती थी। “आज वातावरण में एक अजीब सा खालीपन है, जिसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं,” अमिताभ ने लिखा।

सिनेमा की सबसे यादगार जोड़ी का अंत

अमिताभ और धर्मेंद्र की ऑन-स्क्रीन जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने साथ मिलकर कई यादगार फिल्मों में काम किया, जिनमें शामिल हैं, शोले, चुपके चुपके, नसीब, अंधा कानून, राम बलराम और शोले में जय-वीरू की दोस्ती को आज भी लोग श्रद्धा से याद करते हैं और वास्तविक जीवन में भी दोनों कलाकारों की दोस्ती उतनी ही गहरी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें