Operation Sindoor पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘तू ना थमेगी कभी’

Amitabh Bachchan on Operation Sindoor : बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 19 दिनों की खामोशी के बाद, उन्होंने 11 मई 2025 को एक भावुक पोस्ट साझा कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की है।

इस पोस्ट में उन्होंने उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का संदर्भ देते हुए, उस विधवा की पीड़ा को बयां किया जिसने अपने पति को खोया और सिंदूर की मांग की।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला किया, जिसके कारण पूरा देश शोक में डूब गया है। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘शानदार’ बताते हुए भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया। यह ऑपरेशन 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला कर किया गया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों के ठिकाने नष्ट किए गए थे। अमिताभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्रवाई को सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक बताया।

गौरतलब है कि पहलगाम हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दौरान अमिताभ बच्चन की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वह क्यों नहीं बोल रहे हैं और उन्हें ‘डरपोक’ तक करार दिया। 23 अप्रैल को उनकी एक क्रिप्टिक पोस्ट “T 5356 -” ने भी विवाद पैदा कर दिया था। लेकिन अब अमिताभ की इस ताजा पोस्ट ने उनके फैंस और आलोचकों दोनों का ध्यान खींचा है। यह पोस्ट इस बात का संकेत है कि वह इस संवेदनशील समय में एकजुटता दिखाना चाहते हैं।

बता दें कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम की घोषणा की है, लेकिन तनाव अभी भी कायम है। अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट देश में एक नई उम्मीद और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें