Amethi : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जलकर हुई मौत

Amethi : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दरखा सुंदरपुर गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची अमेठी कोतवाली पुलिस जांच और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार रात्रि करीब 9:30 बजे की है। जब राम सजीवन गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता भोजन कर घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित टीन शेड में सोने के लिए गए थे। तभी घर वालों को वहां पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जब तक घर वाले वहां पहुंचे और आग को बुझाकर राम सजीवन को निकाला गया तब तक राम सजीवन गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजन तत्काल उन्हें लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि लखनऊ में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह राम सजीवन 42 की मृत्यु हो गई है।

फिलहाल घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि जिस टीन शेड के नीचे वह सो रहा था उसके चारों तरफ लकड़ी और घास फूस से बनी टटिया लगी थी। अंदर भूसा भी भरा हुआ था। अधिक ठंड होने के कारण वहीं पर वह आग जलाकर तापता भी था। ऐसा प्रतीत होता है कि इसी आग़ के चलते वहां पर आग लग गई और ठंडी होने के कारण जब तक राम सजीवन समझ पाया तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें