उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के किसान यूरिया की भारी कमी और ऊंची कीमतों से जूझ रहे हैं। जब सरकारी समितियों में यूरिया उपलब्ध नहीं हो रही है। किसानों को महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदनी पड़ रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है।
किसानों के मुताबिक किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे दामोें में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। दुकानदार 266 रुपए की यूरिया को 400 रुपए में खुलेआम में बेच रहें हैं। दुकानदार किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहें हैं।
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र के तिलोई मोहनगंज सेमरौता इन्हौना फत्तेपुर इस्लामगंज कस्बो में खुलेआम महंगे दामों पर धड़ल्ले से यूरिया खाद महंगी बिक रही है। दुकानदार मनमानी कीमतों पर अन्य महंगे प्रोडक्ट को लगाकर यूरिया खाद बेंच रहे हैं।
किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग दुकानदारों की करतूतों से अनजान बने बैठे हैं। बता देें कि दुकानदारों द्वारा यूरिया की कीमतों में मनमानी वृद्धि और अन्य महंगे उत्पाद के साथ उसे बेचने की स्थिति, पूरी तरह से किसानों का शोषण है। कृषि विभाग का इस पर ध्यान न देना भी यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं सिस्टम में खामियां हैं, जो किसानों के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही हैं।