Amethi : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का नहर में मिला शव

Amethi : जामों थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती दो दिन पूर्व अचानक घर से गायब हो गई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत नहर में लापता युवती की लाश देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को निकलवा कर कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जामों थाना क्षेत्र के शाहपुर रेसी पोस्ट अलीपुर मयास गांव निवासी धर्मराज मौर्य की पुत्री आरती मौर्य 19 चार सितंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी प्रयास के बाद जब परिजनों को बेटी आरती नहीं मिली तो उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। थाना पुलिस लापता युवती को ढूंढ रही थी। इस बीच शनिवार सुबह मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनखरा गांव के पास शारदा सहायक खंड 49 नहर में एक लड़की की लाश उतारती देखी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को नहर से बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त लापता बेटी आरती के रूप में की।

मुसाफिरखाना कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवती आरती की लाश नहर में मिली है। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता से पता चला है कि उनकी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लगता है इसी के चलते वह दुर्घटना का शिकार हो गई है। फिलहाल जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें