
Barabanki : सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर चंदी सचिवालय परिषद पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा के प्रयास से अमेरिकी संस्था टैनेजर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की चार सदस्यीय टीम ग्रामीण महिलाओं को सात दिवसीय प्रशिक्षण दे रही है।
इसके चौथे दिन शनिवार को संस्था की संस्थापक जोसेफ वालियर और उनकी पत्नी मारगो उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में टीम ने ग्रामीण महिलाओं को लघु उद्योग जैसे झाड़ू और बाल्टी बनाना समेत अन्य प्रशिक्षण दिया। साथ ही मेंथा की खेती से अधिक मुनाफा कमाने की तकनीकी जानकारी भी दी।
संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने ग्राम प्रधान सरोजनी देवी और उनके प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सिंह वर्मा के कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप