America : लैंडिंग करते समय बेकाबू हुआ प्लेन खड़े जहाज से टकराया, आग लगने से मचा हड़कंप, कई विमानों को नुकसान

America Plane Fire : अमेरिका के मोंटाना के कालिस्पेल शहर में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा हुआ। जब एक सिंगल-इंजन सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंडिंग के दौरान दूसरे विमान से टकरा गया। इस विमान में चार लोग सवार थे। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे कालिस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर हुआ। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन कई विमानों को नुकसान पहुंचा।

कालिस्पेल पुलिस प्रमुख जॉर्डन वेनेजियो और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था और रनवे के आखिरी छोर पर क्रैश-लैंडिंग के बाद रुके हुए विमान से टकरा गया। कालिस्पेल फायर चीफ जे हेगन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि विमान तेजी से नीचे आया और टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया।

यात्रियों को आई चोटें

गनीमत रही कि विमान में सवार पायलट और तीन यात्रियों ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला। फायर चीफ हेगन के अनुसार, दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज हवाई अड्डे पर ही किया गया। यह हादसा छोटे शहर कालिस्पेल के हवाई अड्डे पर हुआ। ये एअरपोर्ट 30,000 की आबादी वाले उत्तर-पश्चिम मोंटाना में स्थित है।

FAA रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह विमान 2011 में बना था और इसका मालिकाना हक वाशिंगटन के पुलमैन शहर की कंपनी मीटर स्काई LLC के पास है। एविएशन सेफ्टी सलाहकार FAA और NTSB के लिए क्रैश जांचकर्ता रह चुके जेफ गुज्जेटी ने बताया कि इस तरह के हादसे, जहां लैंडिंग करता विमान खड़े विमान से टकराए, सामान्य एविएशन मामलों में साल में कुछ बार होते हैं।

यह भी पढ़े : बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर हमला, छह सैनिक मारे गए


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल