
अमेरिका में बड़े आतंकी हमले की साजिश को FBI ने समय रहते नाकाम कर दिया है। मिशिगन के वॉरेन शहर में स्थित TACOM सैन्य अड्डे पर ISIS समर्थक आतंकवादी अम्मार अब्दुल माजिद-मोहम्मद सईद द्वारा मास शूटिंग की योजना बनाई जा रही थी, जिसे खुफिया एजेंसियों ने पकड़ लिया है।
एफबीआई के अनुसार, आरोपी सईद ने अमेरिकी सेना के टैंक-ऑटोमोटिव एवं आर्मामेंट कमांड (TACOM) पर बड़े पैमाने पर गोलीबारी कर आतंक फैलाने का इरादा था। उसने इस हमले की योजना बनाने के साथ-साथ स्थान की जानकारी भी जुटा ली थी। लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद, खुफिया एजेंसियों ने अंडरकवर अधिकारियों की मदद से निगरानी शुरू की और पर्याप्त सबूत प्राप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एफबीआई के सहायक निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी ISIS के इशारे पर काम कर रहा था और उसका मकसद अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर आतंक फैलाना था। इस कार्रवाई में कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया और सोशल मीडिया तथा एन्क्रिप्टेड चैट्स के माध्यम से चल रही आतंकी साजिशों का पर्दाफाश किया गया।
यह सफलता अमेरिका की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है, जिसने न केवल बड़े हमले को टाल दिया बल्कि जान-माल का नुकसान होने से भी रोक लिया। काश पटेल ने इस प्रयास में शामिल सभी एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका में घरेलू आतंकी खतरे अभी भी मौजूद हैं और इनसे निपटने के लिए जागरूकता एवं निरंतर निगरानी जरूरी है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’