अमेरिका ने 54 भारतीयों को किया डिपोर्ट, फतेहाबाद की महिला भी शामिल

Fatehabad : अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए हरियाणा वासियों में फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव साधनवास निवासी 45 वर्षीय महिला भी शामिल है। महिला को जहां अमेरिकी सरकार ने भारत डिपोर्ट कर दिया है वहीं उसका 20 साल का लडक़ा अभी भी अमेरिका में कैम्प में कैद है। दोनों मां बेटा मई 2024 में कनाडा गए थे, जहां से वे अमेरिका पहुंच गए।

परिवार को अब अमेरिका में कैद अपने बेटे की चिंता सता रही है। परिवार ने भारत सरकार से उनके बेटे को सुरक्षित देश लाने की गुहार लगाई है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, गांव साधनवास निवासी महिला जसवीर कौर और उसका बेटा दोनों मई 2024 में कनाडा गए थे। मां-बेटे कनाडा में करीब एक महीने तक रहे थे। इसके बाद दोनों ने किसी तरह अमेरिका में प्रवेश कर लिया और दोनों वहां पर एक रेस्टोरेंट में काम करने लगे। दोनों ने अमेरिका की नागरिकता के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन ट्रंप सरकार बनने के बाद करीब दो-तीन महीने पहले अमेरिकी प्रशासन ने इन्हें पकड़ लिया और कैंप में भेज दिया। अब अमेरिका ने प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 अक्टूबर को जसवीर कौर को जहां अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है जबकि उसका लडक़ा अभी भी अमेरिका में कैम्प में कैद है।

अमेरिका से 54 भारतीयों को वापस डिपोर्ट किया गया है। इन नागरिकों में शामिल जसबीर कौर भी फ्लाइट से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, टर्मिनल-3, दिल्ली पहुंचीं। जसवीर कौर अभी अपने गांव नहीं लौटी हैं। जसवीर कौर के पति अवतार सिंह का कहना है कि उसने अपनी 2 एकड़ जमीन में से लगभग डेढ़ एकड़ जमीन के अलावा सोने-चांदी के आभूषण और पशु बेचकर अपनी पत्नी व बेटे को कनाडा भेजा था।

इस पर करीब 70 लाख रुपये का खर्च हुआ था। अब अवतार सिंह के पास केवल आधा एकड़ जमीन बची है, जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें