मरीज़ ले जाने के बहाने एम्बुलेंस चालक पर हमला, लखनऊ में दबंगों ने बनाया शिकार

लखनऊ : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बीती रात दबंगों ने एम्बुलेंस चालक को मरीज़ ले जाने के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने चालक को लोहे की रॉड और लात-घूंसों से लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना का पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पीड़ित आयुष सिंह निजी एम्बुलेंस चालक हैं और जानकीपुरम क्षेत्र के निवासी हैं। सोमवार देर रात करीब 2 बजे उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को मरीज का परिजन बताते हुए कहा कि ट्रॉमा सेंटर से मरीज को लोहिया अस्पताल ले जाना है। इस पर आयुष तुरंत अपनी गाड़ी लेकर ट्रॉमा सेंटर के गेट नंबर 17 पर पहुंच गए।

जैसे ही वह मौके पर पहुंचे, वहां शिवम नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया। अचानक ही दबंगों ने चालक को घेर लिया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद जब चालक गिर पड़ा, तो उस पर लात-घूंसों से भी हमला किया गया। इस बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास लोग इकट्ठा होने लगे, तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस और इलाज

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, चालक के सिर में गहरी चोटें आई हैं और कई टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिवम और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस चालक, जो रात-दिन मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं, उन पर इस तरह का हमला बेहद निंदनीय है। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें