
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के माफियाओं व अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया था कि वह अपने-अपने थानाक्षेत्र में लूट,डकैती,चोरी व अन्य अभियोगों में जेल से जमानत पर बाहर आये अभियुक्तों को सत्यापन हेतु बीट आरक्षी के माध्यम से पुलिस कार्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसी आदेश के क्रम में दिनांक 25.03.2022 को कुछ जमानत पर बाहर अभियुक्तों को बीट आरक्षी द्वारा पुलिस कार्यालय लाया गया था तथा गैंगस्टर अधिनियम की धारा 3(A) में वांछित व 25000 रुपए के ईनामिया अभियुक्त करिया उर्फ रामअजोर पुत्र लोरिक निवासी अवसानपुर माझा देवारा थाना इब्राहिमपुर ने पुलिस कार्यालय में अभियुक्तों के सत्यापन की सूचना मिलने पर स्वयं पुलिस कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर आत्मसमर्पण किया तथा निवेदन किया कि मैने अब चोरी करना छोड़ दिया है, भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं से दूर रहुंगा। मेरे खिलाफ अन्य कोई कार्यवाही न की जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराधी को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराधो की संलिप्तता से दूर रहने की हिदायत दी गयी तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन के सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।