अंबेडकरनगर : जांच में दोषी पाए गए धान क्रय केंद्र के प्रभारी, मामले पर दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर । साधन सहकारी समिति जगुई के धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा धान की खरीद में धोखा धड़ी करने व सरकारी नियमों का दुरुपयोग करने को लेकर इब्राहिमपुर थाने में धोखाधड़ी व गवन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद के अपर जिलाधिकारी के जांच में उपरोक्त क्रय केंद्र पर अनियमितता प्रकाश में आई थी। क्रय केंद्र प्रभारी अरुण कुमार निवासी ग्राम वलया जगदीशपुर पर आरोप है कि उन्होंने धान खरीद में किसानों का अंगूठा व आनलाइन खरीद नही की ओर धान खरीद में भारी घपला किया गया तथा मिलों के आनलाइन ट्रांसफर में भी गलतियां की है।

आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी राधेश्याम पुत्र वाल प्ण ने जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र प्रभारी के विरुद्ध धोखाधड़ी गवन व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई