
- जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
Ambedkarnagar : हॉकी इंडिया के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय कटेहरी में हॉकी एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में बालक एवं बालिका वर्ग की भव्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद बीजेपी विधायक धर्मराज निषाद और जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने हॉकी इंडिया के सफलतम इतिहास की सराहना करते हुए इसके योगदान को रेखांकित किया।और जिला हाकी संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दिया ,प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य उपस्थित रहीं।
संचालन जिला हॉकी संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने हॉकी इंडिया की प्रशंसा में अपने संबोधन दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने कहा, “हॉकी इंडिया ने पिछले 100 वर्षों में भारतीय खेल जगत को न केवल राष्ट्रीय गौरव प्रदान किया है, बल्कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को प्रोत्साहित कर खेल की जड़ें मजबूत की हैं। यह शताब्दी वर्ष हमें नई पीढ़ी को हॉकी की विरासत सौंपने का अवसर देता है।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक धर्मराज निषाद द्वारा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया गया,विधायक धर्मराज निषाद ने अपने संबोधन में कहा, “हॉकी इंडिया का 100 वर्षों का सफर प्रेरणादायक है। ओलंपिक में स्वर्णिम सफलताओं से लेकर आधारभूत स्तर पर कोचिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तक, इसने हॉकी को जन-जन की खेल बनाया है। अम्बेडकरनगर जैसे क्षेत्रों में ऐसे आयोजन इसके दूरगामी प्रभाव को दर्शाते हैं।इसके लिए जिला हाकी संघ बधाई का पात्र है विशिष्ट अतिथि ”जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने कहा, “हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी को विशेष बढ़ावा देकर लैंगिक समानता को मजबूत किया है। शताब्दी वर्ष में बालिका वर्ग की यह प्रतियोगिता इसका जीता-जागता प्रमाण है। इंडिया की यह संस्था विश्व स्तर पर भारतीय हॉकी की ध्वजवाहक बनी हुई है।” सचिवडॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने संचालन के दौरान कहा, “हॉकी इंडिया का शताब्दी वर्ष हमें याद दिलाता है कि यह खेल केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। जिला स्तर पर ऐसे आयोजन इसके व्यापक प्रभाव को बढ़ाते हैं।”प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया, जिससे हॉकी इंडिया की शताब्दी उत्सव को और भव्यता मिली। आयोजन में स्थानीय खिलाड़ियों की भागीदारी ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया।
विधायक द्वारा जारी किया गया जिला हाकी संघ का टीशर्ट
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मराज निषाद द्वारा जिला हाकी संघ का टीशर्ट जारी किया गया जिस पर पृष्ठ भाग पर जिला हाकी संघ का लोगो और सामने हाकी इंडिया का लोगो लगा टीशर्ट सभी खिलाड़ियों को प्रदान किया गया
बालिका वर्ग में हाकी संघ और बालक बर्ग में स्टेडियम की टीम रही विजेता
जिला हाकी संघ द्वारा आयोजित हाकी प्रतियोगिता में में दो मैच खेला गया जिसमें 1 मैच बालिका का हुआ जिसमें जिला हॉकी एसोसिएशन बनाम स्टेडियम के बीच खेला गया जिला हॉकी एसोसिएशन ने स्टेडिम को दो एक से पराजित कर विजेता बनी, वही दूसर बालक वर्ग में मैच स्टेडियम बनाम हॉकी एसोसिएशन के बीच खेला गया स्टेडियम ने हॉकी एसोसिएशन को एक जीरो से हराकर फाइनल अपने नाम किया। शिवा कृष्ण जाहिद अंकुर अर्जुन एवं बालिका में केकशा श्रेया सुषमा अंशिका नैंसी मुस्कान ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया ।निर्णायक में अदनान हॉकी कोच अमित बैडमिंटन कोच मौजूद रहे
इनकी भी रही उपस्थिति
देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा एबी सिंह,ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आशाराम वर्मा,बीटीसी के विभागाध्यक्ष यशवंत सिंह,बीएड विभागाध्यक्ष साधना श्रीवास्तव,नीरज पटेल,अमरेंद्र यादव,प्रमोद यादव,मनोज सिंह अमित कुमार,बलिकरन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे










