अंबेडकरनगर : अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा गहरी खाई में मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिडहर घाट का है बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की रात्रि में तेज रफ्तार ट्रक संतकबीर नगर जिले के धनघटा की तरफ से बेलहर घाट की तरफ आ रहा था पुल से उतरते समय तेज स्पीड के कारण ट्रक चालक वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसके कारण वह गहरी खाई में चला गया। उस समय सामने से ना तो कोई वाहन आ रहा था और न हि कोई दुकान ही थी इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक को बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोग बताते हैं कि रास्ते के किनारे डिवाइडर न बना होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिससे कई बार भारी नुकसान भी हुआ है किंतु इस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वही स्थानीय व्यक्ति इंद्रजीत का कहना है कि प्रशासन को सड़कों के किनारे डिवाइडर की उचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे इस तरह की घटनाएं न हो पाए वहीं थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है मौके पर पुलिस टीम गई किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई