अम्बेडकरनगर : क्षेत्राधिकारी ने सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल को उपहार भेंट कर ससम्मान से किया विदा

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। पुलिस कार्यालय के रेडियो शाखा में तैनात उ0नि0 प्रेम नारायण मिश्र व न्यायालय सुरक्षा में तैनात उ0नि0 नन्दलाल भारती व को0 अकबरपुर में तैनात हे0का0 प्रदीप श्रीवास्तव अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर “पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए दोनों उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत शुक्ला द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल को उपहार भेंट कर ससम्मान विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत