अम्बेडकरनगर : बुलडोजर के भय से दुष्कर्म के आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

 पुलिस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। नाबालिग युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले मे पुलिस आरोपियों के घर लेकर पहुची बुलडोजर को देख आरोपियों मे हडकंप मच गया और थाने पहुँच कर हाथ जोडते हुए आत्म समर्पण कर दिया। 
घटना जैतपुर थाने की है जहां छह व्यक्तियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को बीती 29 मार्च को अंजाम दिया गया था।थाने में पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा संख्या 38/22 पर पोस्को एक्ट,आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले में बीते 6 अप्रैल को एक आरोपी रविप्रकाश  उर्फ लाला पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रामगढ़ को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना में वांछित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता न मिलने पर जैतपुर पुलिस टीम द्वारा बुलडोजर के साथ गांव पहुंचकर वांछित आरोपियों को आत्मसमर्पण का निर्देशित करते  हुए अनाउंसमेंट कराया था।

गुरुवार को पुलिस की बुलडोजर कार्यवाही की हनक से आरोपियों द्वारा परिजनों के साथ थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया गया तथा थानाध्यक्ष के समक्ष हाथ जोड़कर कृत्यो के संबंध में माफी मांगते हुए बुलडोजर की कार्यवाही न करने की प्रार्थना के साथ भविष्य में किसी भी तरह के अपराध से दूरी बनाने की कसम खाई गई। पुलिस द्वारा केस के आरोपियों कमलेश पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी रामगढ़ जिउली, थाना शुभम शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला रमेश पुत्र ईश्वर देव यादव विजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र अमरजीत विश्वकर्मा तथा जय हिंद पुत्र मजनू यादव सभी निवासी रामगढ़ जिउली,थाना जैतपुर,जनपद अम्बेडकरनगर के आरोपियोंको हिरासत मे ले लिया गया । जैतपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने थाने आकर आत्मसमर्पण किया है।नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत