अम्बेडकरनगर जनपद मे 15 मई से 15 जून तक चलेगा विशेष तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान

बैठक को संबोधित करते मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा

भास्कर ब्यूरोअम्बेडकरनगर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के जनजागरूकता हेतु शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय समन्वय समिति, अनुश्रवण समिति एवं प्रवर्तन दल की बैठक की गयी थी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षाअधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर, प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी अकबरपुर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि श्रमप्रर्तन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद मे 15 मई से 15 जून तक विशेष तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान जनपद के समस्त विभागों का दायित्व होगा कि वे अपने-अपने कार्यालयों मे तम्बाकू निषेध जनजागरूकता पर चर्चा करायेतथा जनहित मे प्रचार-प्रसार कराये। प्रति सप्ताह स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग आदि सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी करें तथा अधिनियम का उल्लंघन करने पर दोषी पाये जाने वाले के विरूव जुर्माना कीकार्यवाही करे। ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों मे काउन्सलर प्रति दिन आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों की काउन्सलिंग कर उन्हे तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करे।

बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप सेग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति आयोजन दिवस पर ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये। इस पुनीत कार्य मे जन प्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग लिया जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories