Ambedkar Nagar : जिले के 16 होम्योपैथी अस्पतालों के लिए स्थायी भवन की तैयारी शुरू

Ambedkar Nagar : जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में संचालित होम्योपैथी अस्पताल के लिए अब स्थायी भवन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। अस्पताल निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। जिले में कुल 16 होम्योपैथी अस्पताल संचालित हैं, जिनमें से अधिकांश अभी उधार के भवनों में चल रहे हैं। इन्हें अपना भवन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है।

अस्पतालों के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है। जमीन चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अस्पताल तक आम लोगों की पहुंच आसान हो। इसी क्रम में जलालपुर सीएचसी में संचालित होम्योपैथिक अस्पताल को भी अपना भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां राजस्व विभाग और ग्राम प्रधान की ओर से जमीन की तलाश की जा रही है।

जैसे ही भूमि उपलब्ध होगी, निर्माण प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। मौजूदा समय में एलोपैथी से किनारा कर रहे लोगों का रुझान तेजी से होम्योपैथी की ओर बढ़ रहा है, जिससे इन अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामान्य दिनों में ही 100 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन भवन की कमी के चलते बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. जे.बी. सिंह ने बताया कि जिले में दो होम्योपैथी अस्पतालों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि शेष अस्पतालों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी होम्योपैथी अस्पतालों को स्थायी भवन उपलब्ध कराए जा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें