अम्बेडकरनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों के आसपास से टप्पेवाजी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उन पर कार्यवाही किए जाने के क्रम में शुक्रवार को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने सर्किल थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंकों तथा प्रमुख चौराहो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के क्रम में बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वर्डर से लगे वैरियर तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक के आसपास विना किसी कारण घूमने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा रही है। बैंक के भीतर ग्राहकों को क्रमवार खड़ाकर अपनी बारी का इंतजार कर व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर