अम्बेडकरनगर : लाभार्थियों के “ई KYC” बैंक खाते की आधार सीडिंग को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में तेरहवीं किस्त प्रदत्त किए जाने हेतु दिनाँक 31 जनवरी तक लाभार्थियों के ई के0वाई0सी, बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं अवशेष भूलेख अंकन को पूर्ण करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया।

दिनॉक 16.01.2023 को जनपद के समस्त ग्रामों में ई० के०वाई०सी० अपूर्ण भूलेख अंकन अपूर्ण एवं बैंक खाते के आधार सीडिंग से अवशेष कृषकों की सूची ग्राम पंचायत, प्राथमिक विद्यालयो में चस्पा करा दिया गया। ऐसे कृषकों को सूचित किया जाता है कि ई के०वाई०सी०, भूलेख अंकन एवं अपने खातों को आधार सीडिंग पूर्ण करा लिया जाय अन्यथा अपूर्ण होने पर उन्हें तेरहवीं किस्त का भुगतान प्राप्त नहीं होगा।

बैठक करते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन

बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि दिनांक 20 एवं 21 जनवरी को जनपद के समस्त जनसेवा केन्दों एवं बैंकों में ई-के०वाई०सी० कराने तथा खातों को आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई० से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एल डी एम को निर्देशित किया गया कि वह जनपद की समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के अवशेष खातों की आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई० से लिंकिंग प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।

जिन किसानों/लाभार्थियों का आधार सीडिंग, एनपीसीआई लिंक,ई के वाई सी तथा भू अभिलेख अंकन नहीं हुआ है वे किसान अपने बैंक शाखा में जाकर एनपीसीआई तथा आधार सीडिंग का कार्य विशेष अभियान के तहत 20 जनवरी तथा 21 जनवरी को संपन्न कराएं। ईकेवाईसी जनसेवा से तथा भूलेख अंकन तहसील से कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई