अम्बेडकर नगर पुलिस महानिरीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करते पुलिस महानिरीक्षक

भास्कर ब्यूरो अम्बेडकर नगर। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में सर्व प्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर मौजूद सलामी गार्ड से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई तत्पश्चात कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी, सोशल मीडिया सेल, क्षेत्राधिकारी भीटी कार्यालय, अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय, अँगुष्ठ छाप एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा प्रधान लिपिक को पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories