अम्बेडकर नगर : जूनोटिक रोग की रोकथाम के लिए अपने-अपने दायित्वों का करे निर्वहन- डीएम

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जूनोटिक कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डॉ सुल्तान अहमद एपिडेमियोलॉजिस्ट ने जूनोटिक कमेटी की जिम्मेदारी, रेबीज, जीका, लेप्टोस्पायरोसिस, निपाह, इबोला आदि जैसे जूनोटिक रोग बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह मानव, पशु और पर्यावरण से संबंधित है, पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन की आवश्यकता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा सभी समिति सदस्यों को जूनोटिक रोग की रोकथाम के लिए अपने-अपने कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कुत्ते के काटने पर भी विशेष ध्यान दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,जिला निगरानी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, वन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जैसे सभी सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories