अम्बेडकरनगर :  पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा  नगर व बूथ किया गया भ्रमण

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने और चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा  नगर व बूथ भ्रमण किया गया।क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार तथा सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट एच आर मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ तथा पुलिस के जवानों ने जलालपुर और भियांव विकासखंड के मतदेय स्थलो की सुरक्षा के नजरिए के से जांच पड़ताल किया। केंद्रीय सुरक्षा बल तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा बूथ के आसपास के स्थानो की गहनता पूर्वक सुरक्षा जांच किया गया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है चुनाव में पूरी सुचिता के साथ मतदान संपन्न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा अनुचित साधन और प्रलोभन इत्यादि का प्रयोग करते हुए किसी मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसएसआई सैफुल्ला अहमद,दिलीप त्रिपाठी समेत तमाम पुलिस व अर्धसैनिक बल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत