Ambala News:  स्वर्गीय तरुण कौशल की पुण्यतिथि पर महिलाओं का सम्मान

सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) ने राष्ट्रपति युवा अवॉर्डी स्वर्गीय तरुण कौशल की तीसरी पुण्यतिथि पर दादुपुर गांव में ‘पर्व कन्याओं के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल, रेनू लार्ड कृष्ण कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू, और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि हरि ओम ने महत्वपूर्ण उपस्थितियां दर्ज की।

महिला सशक्तिकरण के लिए सेवाएं

कार्यक्रम में नरेश मित्तल ने बताया कि सेवा ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पहलें चला रहा है, जिनमें सिलाई-कढ़ाई सेंटर, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटी पार्लर, और स्वरोजगार सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। रेनू सहोता ने स्वर्गीय तरुण कौशल द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनकी प्रेरणा का उल्लेख किया।

श्रद्धांजलि के रूप में महिला सम्मान

सेवा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य बलजिंदर कुमार ने बताया कि स्वर्गीय तरुण कौशल की पुण्यतिथि पर 5 जनवरी से 11 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके तहत महिलाओं, छात्राओं और नवजन्मी कन्याओं के परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है। दादुपुर में लोहड़ी पर्व पर विशेष रूप से कन्याओं का सम्मान किया गया।

घरेलू उपयोग की किट का वितरण

इस अवसर पर, 300 महिलाओं को डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा सहयोगित घरेलू उपयोग की किट वितरित की गई। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अन्य साथी राहुल छाबड़ा, मदन धीमान, उमेश धीमान, तरसेम, प्रदीप, रणबीर आदि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय तरुण कौशल की पुण्यतिथि को याद करने का एक अवसर था, बल्कि यह महिलाओं और कन्याओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें