अंबाला एयरपोर्ट उद्घाटन को तैयार, जल्द उड़ान भरेंगे विमान : रक्षा मंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

चंडीगढ़। हिसार के बाद अब हरियाणा का अंबाला भी एयर कनेक्टिविटी के नक्शे पर उड़ान भरने को तैयार है। अंबाला छावनी में बने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अगस्त के आसपास संभावित है, और इसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किए जाने की संभावना है। यह जानकारी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी।

अयोध्या, लखनऊ, जम्मू-श्रीनगर के लिए उड़ानों की होगी शुरुआत

अनिल विज ने बताया कि एयरपोर्ट से प्रारंभिक चरण में अयोध्या, लखनऊ और जम्मू-श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मदद से संभव हो पाया, क्योंकि इसके लिए जरूरी सेना की जमीन उन्हीं की पहल पर उपलब्ध हो सकी।

उद्घाटन की तारीख तय करने के लिए सीएम और रक्षा मंत्री को पत्र

अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उद्घाटन के लिए पत्र भेजा गया है, ताकि उनकी सहमति से एक उपयुक्त तारीख तय की जा सके। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दोनों नेता इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित रहें। जैसे ही तारीख तय होगी, उद्घाटन कर उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।”

एयरपोर्ट की तैयारियां पूर्ण, स्टाफ तैनात

कैबिनेट मंत्री विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक रणनीतिक और औद्योगिक दृष्टिकोण से अहम स्टेशन है, जिसकी कनेक्टिविटी सड़क, रेल और अब हवाई मार्ग से और भी मजबूत होगी।

औद्योगिक क्षेत्रों से सीधी कनेक्टिविटी, भविष्य में होगी सफलता

अनिल विज ने कहा कि अंबाला की सीधी कनेक्टिविटी साइंस इंडस्ट्री, जगाधरी के मेटल सेक्टर और पानीपत व गुरुग्राम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से है। इससे यह एयरपोर्ट भविष्य में व्यवसायिक और यात्रिक दोनों दृष्टियों से सफल सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन एयरलाइंस को मंजूरी दे दी है, और अन्य कंपनियों ने भी उड़ानों की अनुमति मांगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल