Ajab Gajab: अमेरिका का युवक रोज खा जाता है 100 जिंदा कीड़े, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Ajab Gajab : अमेरिका का एक शख्स इन दिनों अपने बेहद अजीब शौक की वजह से सुर्खियों में है। शिकागो निवासी 26 वर्षीय कार्लोस ने दावा किया है कि वह रोजाना करीब 100 जिंदा कीड़े खाता है। हाल ही में वह टीएलसी के मशहूर शो ‘माई स्ट्रेंज एडिक्शन’ के एक एपिसोड में नजर आया, जहां उसने खुलेआम अपने इस अनोखे शौक के बारे में बताया।

दुनिया में लोग आमतौर पर शाकाहारी या मांसाहारी भोजन करते हैं, लेकिन कुछ देशों में कीड़े-मकोड़े खाने की परंपरा भी है। हालांकि कार्लोस का मामला इससे कहीं ज्यादा अलग और हैरान करने वाला है। उसका कहना है कि कीड़े उसके पसंदीदा स्नैक्स में शामिल हैं और उनका स्वाद उसे बटर वाले पॉपकॉर्न जैसा लगता है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दौरान कार्लोस को ढेर सारे जिंदा कीड़े और कॉकरोच खाते हुए दिखाया गया। उसने कॉकरोच की तुलना एक स्वादिष्ट सब्जी से करते हुए कहा कि उसके अंदरूनी हिस्से का स्वाद ‘कस्टर्ड जैसा’ होता है।

कार्लोस का दावा है कि उसे सिर्फ कीड़े खाने में ही नहीं, बल्कि उन्हें अपने चेहरे और जीभ पर रेंगने देना भी बेहद पसंद है। वह कहता है कि जब कीड़े उसके मुंह में इधर-उधर रेंगते हैं, तो उसे अलग ही तरह का आनंद महसूस होता है। कार्लोस के मुताबिक, ऐसा सुख किसी और खाने से नहीं मिल सकता।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्लोस फिलहाल बेरोजगार है, लेकिन अपनी इस आदत पर वह अच्छा-खासा पैसा खर्च करता है। शो में उसे मीलवर्म और कॉकरोच खरीदने के लिए करीब 8 डॉलर खर्च करते हुए दिखाया गया। उसकी पार्टनर इस बात को लेकर चिंतित है कि यह शौक न सिर्फ उसकी सेहत के लिए खतरनाक है, बल्कि उनकी बचत भी खत्म कर रहा है।

कार्लोस ने बताया कि उसे बचपन से ही कीड़े खाने की आदत लग गई थी। उसकी पहली यादें तब की हैं, जब वह महज चार साल का था और कीड़े खाने की जिज्ञासा रखता था। अब यह शौक एक लत में बदल चुका है और वह रोजाना करीब 100 जिंदा कीड़े खा जाता है।

कार्लोस का कहना है कि जब वह जिंदा कीड़े खाता है, तो उसे लगता है कि वह उनके भाग्य का मालिक बन गया है। यही अजीब सोच और अहसास उसे इस अनोखी आदत से अलग ही सुकून देता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें