संवाददाता
गाजियाबाद। “अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान” का 5वां वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आगामी 28 अक्टूबर को आईटीएस मोहन नगर के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लीलाधर मंडलोई होंगे। संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ गीतकार गोविंद गुलशन ने मीडिया से वार्ता में बताया कि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. माहेश्वर तिवारी, सुप्रसिद्ध कथाकार श्री महेश दर्पण, सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री आलोक पुराणिक, सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ आशा शैली, सुप्रसिद्ध शायरा सुश्री रिफअत शाहीन एवं युवा प्रतिभा सुश्री समृद्धि अरोड़ा को सम्मानित किया जाएगा।
होटल रेडबरी में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री गुलशन ने कहा कि गाजियाबाद में विश्व स्तर के साहित्यकार रहते हैं। बीते पांच वर्षों से अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान विविध साहित्यिक आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। साहित्य मनिषियों को सम्मानित करने में भी यह संस्थान निरंतर प्रयासरत है। संस्थान के संस्थापक डॉ. धनंजय सिंह ने जानकारी दी कि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार सुश्री ममता कालिया करेंगी। संस्था के महासचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि अब तक के आयोजनों में संस्था की ओर से राष्ट्रीय स्तर की कई विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें वरिष्ठ उपन्यासकार श्री से. रा. यात्री, वरिष्ठ गीतकार डॉ. कुंअर बेचैन, वरिष्ठ लेखिका सुश्री चित्रा मुद्गल, वरिष्ठ गीतकार श्री बालस्वरूप राही, वरिष्ठ शायर श्री विजेंद्र परवाज, वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री सुभाष चंदर, वरिष्ठ कवि श्री लालित्य ललित आदि शामिल हैं। इस अवसर पर तरुणा मिश्रा, आलोक यात्री, डॉ. आर. के. भदौरिया, कीर्ति रतन, सुरेंद्र शर्मा, सोनम यादव, भारत भूषण बरारा आदि उपस्थित थे।















