Aman Jaiswal Death : नहीं रहें 23 वर्षीय टीवी एक्टर अमन जायसवाल, शूट के लिए जा रहें थे

Aman Jaiswal Death : टीवी सीरियल एक्टर अमन जायसवाल की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। वह टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में अभिनय कर रहें थे। वह घर से शूट पर जाने के लिए निकले थे। तभी मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

23 वर्षीय टीवी एक्टर अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। वह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। साल 2023 में नजारा टीवी चैनल पर ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ शो शुरू हुआ। इस शो में अमन पहली बार लीड रोल में नजर आए थे। इससे पहले वह ‘उदारियां’ और ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ टीवी शो में छोटे-मोटे रोल में नजर आए थे। वह ऑडिशन के लिए स्क्रीन टेस्ट की शूटिंग करने जा रहे थे।

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ सीरियल के राइटर धीरज मिश्रा ने एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, “आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे। भगवान कभी-कभी इतने क्रूर भी हो सकते हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें