अलवर हादसा : करंट की चपेट में आया कांवड़ियों से भरा ट्रक, दो की मौत, 30 झुलसे

Alwar Accident : राजस्थान के अलवर जिले में एक दुखद दुर्घटना हुई, जब कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के संपर्क में आ गया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु समूह गांव की परिक्रमा कर रहा था। घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया।

राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दुखद हादसे में दो कांवड़ियों की मृत्यु हो गई, और लगभग 30 श्रद्धालु झुलस गए। यह दुर्घटना लगभग 7:30 बजे बिचगांव के पास हुई, जब जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस टक्कर के कारण ट्रक में सवार सभी कांवड़िए करंट की चपेट में आ गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा ट्रक गांव में प्रवेश कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की बिजली की लाइन उससे टकरा गई। इससे ट्रक में करंट दौड़ गया और उसमें सवार श्रद्धालु झुलस गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह ट्रक के अंदर फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दो श्रद्धालुओं की जान जा चुकी थी।

मृतकों में से दोनों, गोपाल और सुरेश प्रजापत, बिचगांव के रहने वाले थे। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे छह श्रद्धालुओं को अलवर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है। बाकी घायलों को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें