
हरदोई । रमजान के पाक महीने में पड़ने वाले अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई व जगह जगह पुलिस बल अलर्ट रहा। सुरक्षा को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने संवेदनशील सहित सभी स्थानों हरदोई, बिलग्राम, गोपामऊ, सण्डीला, पिहानी, शाहाबाद, पाली व मल्लावां जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल लगाया। पिहानी कस्बे में रमजान में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर रही।
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती गई थी, साथ ही पुलिस ने निगरानी बढ़ाते हुए संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण भी किया। एसपी ने सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कहते हुए निर्देश दिए कि पुलिस पूरी तरह से तैयार थी। जिले के सभी पुलिस सर्किल में अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे।
सीओ सिटी अंकित मिश्र सहित सीओ हरियावां ने अपने सर्किल के इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ शान्ति व्यवस्था पर नजर रखे रहे। एक दिन पूर्व से ही पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील मुहल्लों में पुलिस तैनात की गई। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि नमाज संपन्न होने तक सभी पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया।